Saturday, May 9, 2009

I LOVE YOU !!

You are an angel
You made my life
You guide me through rough and fair
You strive to get me everything i ever want
You are a charm to me
Your love towards me is so true
You love towards me is unselfish
You are so precious to me
You mean the life to me
I LOVE YOU More than anyone else in this world
I LOVE YOU MOM!!!

3 comments:

swathi's said...

amazing :)

Thousif Raza said...

great one yaar,

very nice


take care and keep wiritng.......

vaibhav said...

तू जो है तो मै हूँ ,
तेरी वजह से मेरा होना है.
तेरे लबों पे पाना है खुद को ,
तेरी बाँहों में खोना है.

मै हूँ इक बादल आवारा,
तेरा प्यार समंदर गहरा है.
मै बरसूं कहीं, इक रोज मुझे,
तेरी लहरों में खोना है.

दिखता है मुझे हर शख्स में तू,
तेरी याद में वो गहराई है.
मेरी आँखों पर मेरा बस ही नहीं,
ये कैसा जादू - टोना है.

तू लाख़ कहे है पागलपन,
मंजूर मुझे झिड़की तेरी,
तेरी चाहत है गर राधा- सी,
मेरा इश्क भी किशन सलोना है.